लखनऊ- सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की कक्षा-12 की मेधावी छात्रा रवीजा चंदेल ने प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर लखनऊ से टाॅप किया है और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। रवीजा की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि ‘रवीजा अत्यन्त मेधावी एवं जमीन से जुड़ी हुई छात्रा है और वह इस वर्ष आई.एस.सी. (कक्षा-12) की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रही है’। विदित हो कि सी.एम.एस. के सभी कैम्पसों से 176 छात्र इस वर्ष जेईई मेन्स परीक्षा में चयनित हुए हैं।
सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने सभी छात्रों को स्कूली शिक्षा के अलावा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने का स्वर्णित अवसर उपलब्ध करा है, साथ ही, विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी उच्चशिक्षा प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध करा रहा है।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...