जागरण संवाददाता, लखनऊ : सुबह से बादलों की आवाजाही शुरू हुई, दोपहर शुरू होते- होते धूल भरी आंधी के बाद प्रदेश के कई जिलों में मामूली बारिश हुई। तापमान में भी तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ, बाराबंकी, बलिया, अयोध्या, बांदा, फतेहपुर, बहराइच, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, गोंडा, गाजीपुर, जौनपुर, कानपुर, कन्नौज, कुशीनगर, प्रतापगढ़, खीरी, हरदोई समेत कई जिलों में शाम पांच बजे तक एक मिलीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और पूर्वी यूपी के 51 जिलों में सोमवार को गरज और चमक के साथ आंधी पानी के लिए चेतावनी दर्ज की गई है।
इन जिलों में आज बारिश लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या और रायबरेली में गरज और चमक के साथ बारिश की चेतावनी है।
रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री की गिरावट के साथ 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान लखीमपुर खीरी में 41 डिग्री और कानपुर में 39.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम तापमान शाहजहांपुर में 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...