Vande Bharat Express News:देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली है. रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर से कर सकते हैं. उद्घाटन के दिन 7 जुलाई को वंदेभारत की स्पेशल रहे गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. लेकिन इसका नियमित रूप से परिचालन जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच होगा.
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर बाद 15:40 पर होगा. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी. उद्घाटन वाले दिन इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव लखनऊ जंक्शन पर होगा. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 15:40 मिनट पर खुलेगी. 14:05 पर सहजनवा, 16:19 पर खलीलाबाद,16:45 पर बस्ती, 17:05 पर बभनान, 17:29 पर मनकापुर, 18:00 बजे अयोध्या, 19:32 पर बाराबंकी और 20:30 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस दौरान गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन के बीच जिन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी वहां पर 2-2 मिनट का ठहराव होगा.
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/ 22550 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 9 जुलाई से होगा. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद बस्ती और अयोध्या में रुकेगी. इसके बाद लखनऊ पहुंचेगी. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर खुलेगी और यहां से खुलने के बाद 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 6:54 पर खुलने के बाद 8:15 पर वंदेभारत एक्सप्रेस फिर अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:17 पर खुलेगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर जाते वक्त यह ट्रेन शाम 19:15 पर लखनऊ से खुलेगी. इसके बाद 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहां से 21:15 पर खुलने के बाद 22:30 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 22:32 पर खुलने के बाद यह ट्रेन 23:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...