लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. ज्यादातर जगहों पर गरज व चमक के साथ बारिश होगी, जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट फिलहाल मौसम केंद्र की ओर से जारी नहीं किया गया है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी गुरुवार की सुबह से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह से यहां के आसमान में अंधेरा छा गया है. गरज और चमक के साथ लगातार हो रही बारिश से सुबह के वक्त लखनऊ में टेंपरेचर गिर कर 26 डिग्री सेल्सियस हो गया है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही तापमान चढ़ने का पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार की सुबह लखनऊ, मलीहाबाद, बाराबंकी, मोहनलालगंज और इटौंजा में भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जहां पर इस वक्त बारिश होगी रही है. इसके अलावा, प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...