अधिक मास का पहला सोमवार 24 जुलाई को, जानें क्यों सभी सावन सोमवारी में खास हैसावन भोलेनाथ का प्रिय महीना है. इस साल सावन में अधिक मास लगा है, जिस कारण सावन की अवधि दो महीने हो गई है. सावन की शुरुआत 04 जुलाई 2023 से हो चुकी है, जिसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा.
सावन के पूरे महीने भगवान शिव की पूजा की जाती है. लेकिन सावन में सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. इसे सावन सोमवारी व्रत कहते हैं. क्योंकि इस दिन शिवभक्त पूजा-अराधना करते हैं और व्रत रखते हैं. आमतौर पर हर साल सावन में 4-5 सावन सोमवारी के व्रत रखे जाते हैं. लेकिन अधिक मास लगने के कारण इस साल सावनसावन महीने का पहला सोमावर 10 जुलाई को था, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को था और अब सावन महीने का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. खास बात यह है कि यह सावन महीने का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत होगा. इसके बाद अधिकमास में अन्य दो और सोमवार भी पड़ेंगे.
ज्योतिष के अनुसार, अधिक मास के पहले सोमवार को बहुत खास माना जा रहा है. क्योंकि इस दिन कई अद्भुत योग का निर्माण हो रहा है, जिसमें शिवजी की पूजा करना और रुद्राभिषेक करना शुभ रहेगा. अधिक मास के पहले सोमवार पर 24 जुलाई को रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहा है. में कुल 8 सोमवार के व्रत रखे जाएंगे.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...