आजमगढ़ स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल में बीते 31 जुलाई को तीसरी मंजिल से कूदकर 11वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में गिरफ्तार प्रधानाचार्य व क्लास टीचर बुधवार रात जमानत मिलने पर जेल से रिहा कर दिए गए। दोनों को सीजेएम ने 20-20 हजार के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था। इस मामले की शुरुआती विवेचना जिला पुलिस ने की थी। सीओ सिटी गौरव कुमार के साथ ही एएसपी ट्रैफिक जांच के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रा के मातापिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।बाद में सीओ सिटी और एएसपी यातायात की विवेचना पर हत्या की धारा को हटाकर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद सीओ नगर मऊ की विवेचना में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी नहीं मिला। इसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...