लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईआईटी का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। दीक्षांत में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंची। इस दौरान राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर मेधावी छात्र-छात्राएं बेहद खुश हुए और उनका तालियों के साथ स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने भी मेधावियों के बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रपति ने श्लोक पढ़ा..........विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्। इसका अर्थ भी बताया..विद्या यानि ज्ञान हमें विनम्रता प्रादान करता है, विनम्रता से योग्यता आती है और योग्यता से हमें धन प्राप्त होता है जिससे हम धर्म के कार्य करते हैं और हमें सुख मिलता है।
दीक्षांत के मौके पर आज 317 मेधावियों को उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। 317 मेधावियों में से 7 स्टूडेंट्स को गोल्ड, 7 स्टूडेंट्स को सिल्वर, 7 स्टूडेंट्स को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा। इनमें B. Tech (IT), B.Tech (CS), M.Tech, MBA और
दीक्षांत के मौके पर राष्ट्रपति के सामने संबोधित करते हुए आईआईआईटी के डायरेक्टर प्रो. अरुण मोहन शैरी संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा संस्थान ने लगातार प्रगति की है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बताया कि आज 1100 से अधिक छात्र-छात्रायें यहां पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम डेटा साइंस, IA, IOT और डिजिटल बिजनेस में काम कर रहे हैं। ये संस्थान देश मे पहला फुल टाइम डिजिटल बिजनेस कोर्स शुरू करने वाला पहला संस्थान है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...