उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र की शुरुआत आज 2 फरवरी से हो गई है. यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा . उसे दौरान 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में वित्त वर्ष 2024- 25 का बजट भी पेश करेंगे. बड़ी बात यह है कि इस बार सदन की कार्यवाही शनिवार को भी चलेगी और जरूरत पड़ने पर यह देर रात तक भी चल सकती है.
गुरुवार सुबह 11:00 बजे से विधानमंडल में के संयुक्त सत्र में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित किया. उनके पहुंचते ही एक ओर जहां जय श्री राम के नारे लगे तो वहीं विपक्ष ने भी हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के विधायक मानवेंद्र सिंह और समाजवादी पार्टी के विधायक एसपी यादव के निधन पर शोक जताया जाएगा और इसके बाद विधानसभा की आज की कार्यवाही स्थगित कर 5 फरवरी सोमवार को सुबह 11:00 बजे और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री यूपी सरकार का बजट पेश करेंगे . इसके बाद 6 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, तो वहीं 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा एवम पारण होगा. फिर आठ फरवरी को वित्त वर्ष 2024- 25 के आय - व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. वहीं 9 फरवरी को यही चर्चा आधे दिन चलेगी. इसके बाद के बाद 10 और 12 फरवरी को चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार किया जाएगा और बजट प्रस्ताव पर मतदान भी होगा. वही 12 फरवरी को ही दोपहर 3:00 बजे उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर पारित किया जाएगा.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...