उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के चलते एक और भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि हाल ही में पेपर लीक का आरोप लगने के बाद प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने की भी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट कर इस संबंध में ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अब भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, जोकि 6 माह के भीतर ही होगी. उन्होंने लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़गौरतलब है कि कांस्टेबल भर्ती की तरह ही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 में भी पेपर लीक का आरोप लग रहा था. आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 11 फरवरी को कराया गया था. इसके बाद से ही अभ्यर्थी लगातार परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगा रहे थे, और इसे रद्द करने की मांग कर रहे थे. इसके बाद सरकार ने पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों से सबूत मंगाए थे. अब प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया है और दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं. भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी यूपीपीएससी की ओर से जल्द ही की जाएगी. करने वालों बक्सा नहीं जाएगा
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...