मंगलवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले ही सुल्तानपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि मंगलवार की शाम 730 बजे से शहर के अहिमामऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब नाइट राइडर्स की भिड़ंत होनी है।
मंगलवार को इकाना स्टेडियम में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले ही सुल्तानपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि मंगलवार की शाम 7:30 बजे से शहर के अहिमामऊ स्थित अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब नाइट राइडर्स की भिड़ंत होनी है। इसे लेकर दोपहर करीब तीन बजे से ही दर्शकों का आवागमन शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने के कारण शाम करीब छह बजे से अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसे छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सत्र का 13वां अहम मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराने वाली एलएसजी की टीम अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी, जहां उसकी नजर जीत से शुरुआत करने पर होगी।
हालांकि, दिग्गजों से सजे पंजाब से मेजबानों को कड़ी चुनौती मिल सकती है। गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर लखनऊ पहुंची श्रेयस अय्यर की टीम के हौसले बुलंद हैं। पूरन और मार्श के भरोसे लखनऊ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...