पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी की पुण्य तिथि पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 9 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को शाम 4:40 बजे रक्षामंत्री का लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा। एयरपोर्ट से वह कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास जाएंगे। इसके बाद शाम 6:20 बजे वे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) के लिए रवाना होंगे, जहां वे पूर्व मंत्री स्वर्गीय आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन लालजी टंडन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, और इसमें "राजनीति में शालीनता, सुचिता, और सेवा" विषय पर परिचर्चा होगी। कार्यक्रम के बाद वे 7:30 बजे वापस अपने आवास जाएंगे।
अगले दिन, रविवार को रक्षामंत्री दिन में 11 बजे निराला नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा के आवास पर जाएंगे। इसके बाद, वे अलीगंज में डॉ. कमल जायसवाल और त्रिवेणी नगर के पार्षद देव शर्मा मिश्रा के आवास पर भी जाएंगे। दौरे के अंत में, शाम चार बजे वे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...
महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...
महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...
महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...
महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...