बिहार में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली सहित कई जिलों में धरती हिली। सुबह-सुबह झटके लगने से लोग अचानक नींद से जग गए। कई जगहों पर तो लोग डर के मारे अपने घरों के बाहर भी आ गए। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बिहार में अभी तक क्षति की सूचना नहीं है।मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। बिहार के कई जिलों में लोगों ने ये झटके महसूस हुए। बिहार में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 बताई जा रही है। इसका केंद्र नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में रहा। हालांकि, तिब्बत में भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं।पटना में भूकंप महसूस होने के बाद डर के मारे लोग अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल गए। सुबह-सुबह ठंड में सड़कों पर भीड़ जमा हो गई। सीवान, सुपौल, गोपालगंज में भी भूकंप के झटके महसूस होने की सूचना है। फिलहाल कहीं से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पंखे और मंदिर की घंटी हिलते देख बाहर निकले लोग
सुपौल जिले के सिमराही निवासी अनिल भगत और सुजीत कुमार ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि वह घर में बिस्तर पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान उन्हें झटके महसूस हुए। फिर छत का पंखा हिलते देखकर वो परिवार के साथ घर के बाहर निकल गए। सुौपल शहर के लोहियानगर चौक निवासी गणेश जायसवाल, पप्पू कुमार और सुरेश कुमार ने बताया कि भूकंप के दौरान वह शिव मंदिर में थे। हल्का झटका महसूस हुआ। इसके बाद मंदिर की घंटी हिलकर आवाज करने लगी।
महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बिठाने पर बवाल, साधु-संतों...
कुंभ में अमृत स्नान से पहले नागाओं के 17 श्रंगार
महाकुंभ में पहला अमृत स्नान 2 करोड़ लोगों ने लगाई...
महाकुंभ का पहला स्नान 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी...
2nd ODI: भारत ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर,...
यूपी में फिर 11 IAS अफसरों का तबादला, इन 3 मंडलों को...