Expressnews7

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 5

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 5

2020-12-17 22:49:19
खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 5

अंकुर कम्पनी के दबाब मे तत्कालीन विभागिय मन्त्री की भी नही सुना अलीगंज का सरकारी लैब,नही दिया अंकुर नमक की रिर्पोट
अंकूर नमक द्वारा सप्लाई किये जा रहे डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन था गायब
लखनऊ-प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो को वर्ष 2016 और वर्ष 2018 मे धटिया डबल फोर्टिफाइड साल्ट या यू कह ले कि डबल फोर्टिफाइड साल्ट के नाम पर प्रदेश के 47 लाख एनीमिया पीडित लोगो को साधारण नमक बाटे गये थे। इस मामले मे तत्कालीन विभागिय राज्य मन्त्री ने संज्ञान लिया पर उनके संज्ञान को किसी ने गम्भीरता से नही लिया।
ज्ञात हो कि प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो के लिये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डबल फोर्टिफाइड साल्ट सप्लाई वर्ष 2016 और वर्ष 2018 मे अंकुर कम्पनी द्वारा की गयी थी। जानकारी के मुताबिक एक साल तक बिना नागा एनीमिया पीडित लोगो को डबल फोर्टिफाइड साल्ट खिलाकर इस बात का पता करना था कि उपरोक्त नमक के खाने से एनीमिया पीडित लोग ठीक हो रहे है या नही। लेकिन लैब मे जाॅच के बाद यह तथ्य सामने आया कि अंकुर नमक जो नमक प्रदेश के 10 जिलो मे सप्लाई कर रहा है वह डबल फोर्टिफाइड साल्ट था ही नही।
मन्त्री ने अंकुर कम्पनी के डबल फोर्टिफाइड साल्ट की रिर्पोट के लिये पूरे 6 महीने तक लिखते रहे चिट्ठी पर नही मिला जबाब-
इसकी शिकायत अगस्त 2018 मे विभागिय मन्त्री से कुछ जागरूक लोगो ने की तो विभागिय मन्त्री अतुल गर्ग ने 9 अगस्त 2018 को अलीगंज के सरकारी लैब को पत्र NO-852VIP लिखकर यह जानने की कोशिश की थी कि पत्र मे जो शिकायत शिकायतकर्ताओ द्वारा की गयी है वह सत्य है या नही बाऊजूद अलीगंज लैब ने विभागिय मन्त्री को इस बात की जानकारी नही दी। जानकारी के लिये यहाॅ यह बताना चाहॅूगा कि अंकुर नमक द्वारा जो डबल फोर्टिफाइड साल्ट एनीमिया पीडित लोगो को बाटे जा रहे है वह बाटे जाने से पहले LUCKNOW अलीगंज स्थित लैब मे जाॅच के लिये आता था। अलीगंज लैब मे इस बात की जाॅच होती थी कि अंकुर नमक जो डबल फोर्टिफाइड साल्ट प्रदेश के 10 जिलो मे एनीमिया पीडित लोगो को सप्लाई कर रहा है वह डबल फोर्टिफाइड साल्ट है या नही।
लैब मे इस बात की भी जाॅच होती थी कि मानक के अनुसार अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन है कि नही। जब इस बात से लैब अधिकारी पूरी तरह सन्तुष्ट हो जाते थे तब अलीगंज सरकारी लैब के अधिकारी अंकुर कम्पनी को एनओसी देते थे उसके बाद उस नमक का वितरण होता था। मगर बाद मे पता चला कि जो अंकुर कम्पनी के डबल फोर्टिफाइड साल्ट की रिर्पोट अलीगंज के सरकारी लैब से बनकर जाती थी वह सब फर्जी था। विभागिय मन्त्री 6 महीने से पत्र पे पत्र लिखकर अलीगंज के सरकारी लैब से अंकुर कम्पनी के डबल फोर्टिफाइड साल्ट के रिर्पोट से अवगत होना चाहते थे लेकिन अंकुर कम्पनी के दबाब मे अलीगंज का सरकारी लैब विभागिय मन्त्री को अन्त तक जब तक वह मन्त्री थे सही जबाब नही दिया।
सही जबाब न मिलता देख अंकुर कम्पनी के डबल फोर्टिफाइड साल्ट के बारे मे तत्कालीन विभागिय मन्त्री अतुल गर्ग ने अलीगंज के सरकारी लैब को पत्र लिखकर पूछा कि अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन की मात्रा कितना है तो अलीगंज का सरकारी लैब तत्कालीन विभागिय मन्त्री के बातो को धुमाते हुये कहता है कि नमक मे कोई मिलावट नही की गयी है जबकि तत्कालीन विभागिय मन्त्री ने अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे मिलावट की कोई बात पूछी ही नही थी। उन्होने यह पूछा कि अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे एन0ए0सी0एल,आयोडिन,इन्सालिबेल मैटल और आयरन की मात्रा कितनी है।
गजब खेल है भाई सरकारी महकमा का, जब मन्त्री ने मिलावट की बात पूछी नही तो मिलावट की जानकारी क्यो देकर तथ्यो से भटका रहा था लैब। इसका सीधा मतलब है कि लैब पूरी तरह से अंकुर कम्पनी के चंगुल मे फस चुका था।
LUCKNOW अलीगंज लैब मे अंकुर नमक ने कर रखी थी सेटिंग-
अंकुर नमक ने लैब मे एैसी सेटिंग कर रखा था कि जैसा अंकुर चाहता था वैसा ही लैब वाले करते थे।
तत्कालीन विभागिय मन्त्री ने लैब से पूछा कि अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे आयरन की मात्रा कितना है तो आयरन के बारे मे लैब ने जो रिर्पोट विभागिय मन्त्री अतुल गर्ग को भेजा है उसमे वह कह रहा है कि लैब मे आयरन मापने वाली मशीन खराब है। एैसे मे सवाल यह उठता है कि जब लैब की आयरन मापने वाली मशीन खराब थी तब लैब अंकुर नमक के डबल फोर्टिफाइड साल्ट के आयरन की जाॅच कैसे करता था और डबल फोर्टिफाइड साल्ट मे मिश्रित आयरन पर अपनी NOC कैसे देता था।


इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश के 10 जिलो मे अंकुर नमक अलीगंज सरकारी लैब के सहयोग से धटिया डबल फोर्टिफाइड साल्ट या यू कह लिजिये कि अंकुर कम्पनी डबल फोर्टिफाइड साल्ट की आड मे साधारण नमक की सप्लाई कर रहा था।
तत्कालीन विभागिय मन्त्री को अलीगंज के सरकारी लैब द्वारा सहयोग न मिलता देख कुछ स्ंवयसेवी संस्थाओ ने अंकुर कम्पनी के डबल फोर्टिफाइड साल्ट को दिल्ली के एक बहुत बडे लैब मे जॉच करायी जहाॅ यह तथ्य सामने आया कि अंकुर कम्पनी जो डबल फोर्टिफाइड साल्ट प्रदेश के 10 जिलो मे सप्लाई कर रहा है वह डबल फोर्टिफाइड साल्ट था ही नही।
तत्कालीन विभागिय मन्त्री ने इस मामले को लेकर अलीगंज के सरकारी लैब को लगभग आधा दर्जन बार चिटठी लिखी लेकिन तत्कालीन विभागिय मन्त्री को अलीगंज के सरकारी लैब ने अन्त तक जब तक वह विभागिय मन्त्री थे तब तक उनके किसी पत्र का जबाब नही दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि अलीगंज के सरकारी लैब पर अंकुर कम्पनी का प्रभाव कितना ज्यादा था कि मन्त्री के पत्रो को फाइलो मे बन्द करवा देता था या फिर गायब करवा देता था।
इससे साफ जाहिर होता है कि शासन स्तर के अधिकारी,खाध रसद विभाग के अधिकारी,सरकारी लैब और अंकुर नमक का सिंडिकेट उत्तर प्रदेश मे 100 करोड रूपये के नमक धोटाले को आम जनता और सरकार के ऑखो मे धुल झोककर अंजाम दे चुका है। एैसा नही है कि वर्तमान मे इस बात की जानकारी शासन स्तर के किसी अधिकारी को नही है पर वर्तमान समय मे हर अधिकारी दूसरे अधिकारी को बचाने मे लगा है।

 

इससे जुड़ी खबरें क्लिक करके पढ़े-

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 1

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 2 

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 3

खाध एंव रसद विभाग मे हो गया 100 करोड का नमक धोटाला-पार्ट 4

 


महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की मॉनिटरिंग

महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी...

महाकुंभ-महाशिवरात्रि पर गोरखपुर से योगी ने की...

महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई 10 किलोमीटर तक भीड़

महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने...

महाकुंभ माघ पूर्णिमा में 73 लाख लोगों ने डुबकी लगाई...

पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में लगे मोदी-मोदी के नारे

पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज...

पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई, प्रयागराज में...

महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए सैकड़ों संदिग्ध! जानें STF-ATS ने क्यों बदला जांच का एंगल

महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में...

महाकुंभ भगदड़ हादसा या साजिश? AI कैमरे में नजर आए...

महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत -  बैरिकेडिंग टूटने से हादसा, 60 घायल; मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा

महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग...

महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत - बैरिकेडिंग टूटने...

महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत स्‍नान, CM योगी के सख्‍त न‍िर्देश

महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा...

महाकुंभ में बसंत पंचमी 3 फरवरी को होगा तीसरा अमृत...

ExpressNews7